Loading...

Q&A
07:17 PM | 08-08-2019

I have joint pain all over my body like knees, fingers, elbow. When I wake up in the morning I can't put my leg down that intensity of pain occurs in my body. Please advise


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
4 Answers

03:26 PM | 09-08-2019

Hello Nitesh, 

Every problem is a result of wrong lifestyle and wrong eating habits.Please read body wisdom section for your problem on wellcure. 

http://www.wellcure.com/body-wisdom/98/arthritis-a-disease-of-ageing-or-wrong-lifestyle


Anonymous User
01:11 PM | 09-08-2019

 

For long term, ( according to Natur Cure ):Sit in the sun exposing the knees,joints,etcdirectly for hour regularly. During that period you should do diaphragm breathing rhythmically.

Take raw food intake as much as possible, at least 80% of total meal

 

 

Remedial measure according  Natur Cure: Hydrotherapy-spinal bath (hip bath,in absence of provision for spinal bath)would better the circulation without suppressing the symptomatic pain but reducing the discomfort



03:26 PM | 09-08-2019

I would suggest you to go for blood analysis for serum urea levels and also Rheumatoid factors

For time being please do thee following:

1) Soak your legs in hot water with Epsom Salt ( Magnesium Suphate ) for 20 minutes which must give you some relief

2) Massage ( partial ) and Infra red light application if you have access to Registered Naturopath. Also Hot arm and foot bath will also work

3) Practice loosening exercises and shukshma vyama in yoga under the supervision of  a trained yoga therapist

For further specific treatment I would suggest you to go for blood analysis and based on the outcome we could come out with specific line of treatment.



01:11 PM | 09-08-2019

नमस्ते नितेश जी,

 

दर्द वाले जगह पर धनिया + खीरा का पेस्ट लगाएँ 20मिनट के लिए। दिन में दो बार तिल के तेल से घड़ी की सीधी दिशा  (clockwise)में

और घड़ी की उलटी दिशा  (anti clockwise)में मालिश करें। नरम हाथों से बिल्कुल भी प्रेशर नहीं देना है।

हमारा शरीर 5 तत्व से बना हुआ है वो 5 तत्व का सामंजस्य ठीक प्रकार से होते ही शरीर स्वस्थ हो जाएगा।

1 आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें, रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें।

2 वायु तत्व- लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार

3 अग्नि तत्व- सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सुती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपका सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4 जल तत्व- खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें। खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

पैरों को 20 मिनट के लिए सादे पानी से भरे किसी बाल्टी या टब में डूबो कर रखें।

मेरुदंड ( स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

5 पृथ्वी- सब्ज़ी, सलाद, फल, मेवे, आपका मुख्य आहार होगा आप सुबह खीरे का जूस लें, खीरा1/2 +धनिया पत्ती पीस लें, 100ml पानी मिला कर पीएँ, 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है।

दोपहर में 12बजे फिर से इसी जूस को लें और इसके एक घंटे बाद खाना खाएँ, शाम को नारियल पानी लें फिर 2घंटे तक कुछ ना लें।रात के खाने में सलाद बिना नमक के खाएँ।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस (solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें। ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ख़ाली पैर मिट्टी पे चलें दर्द वाले भाग पर गीली मिट्टी लगाएँ या खीरा + धनिया + तिल पीस कर पेस्ट बना लें। लगाएँ 20 मिनट के लिए और फिर साफ़ कर लें। इससे दर्द में तुरन्त आराम मिलेगा।


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan