Loading...

Q&A
02:02 PM | 13-08-2019

How to get rid of pimple's pores?


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
6 Answers

11:55 AM | 14-08-2019

stop using oily diet include fruit in your diet. stop using oil based cosmetics . use organic mild facewash or try to wash your face with water only. decrease the consumption of spicy diet. increase the consumption of water . Do crown chakra meditation that will help you to decrease the cortisol level.



04:00 PM | 15-08-2019

Hello vasim, 

Apply fresh aloe vera jel and gulab jal on the face. 
Don't use any chemical based products. 
Take a healthy diet. 



10:36 AM | 14-08-2019

Dear Vasim,

You may follow the thread to a similar query, click here.

Team Wellcure



04:00 PM | 15-08-2019
  1. Dear vasim sir u don't focus on pimple u only focus on you're diet plan &no eat the oily food,in you're diet include rice bran oil. Wakeup every morning early for yoga,meditation . Yoga & meditation help you'r problem more than any other solution.. please no use any cosmatic product for solve this problem.. u drink the alovera juice... daily 1hour  you spend on peace spot.. 


03:59 PM | 15-08-2019

नमस्ते

 

त्वचा हमारे शरीर का सहज ज़रिया है अम्ल (acid) को प्रतिबिम्बित करने का। शरीर (elimination)निष्कासन की प्रक्रिया में लगा रहा और त्वचा को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाया। हम उसको आहार शुद्धि से मदद करें।

सुबह लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।

सुबह ख़ाली पेट आधा खीरा 5 पुदीने या करी पत्ते के साथ पिस कर उसमें 100ml पानी मिला कर पिएँ।

जूस को मुँह में रख कर एक बार सहज स्वाँस लें फिर घूँट अंदर लें।

2 घंटे बाद कोई भी एक तरीक़े का फल नाश्ते में लें।फल को ठीक से चबा कर खाएँ। कोई नमक या चाट मसला या चीनी, दूध मिक्स ना करें। 

दोपहर 12 बजे सफ़ेद पेठे (ashguard) 20 ग्राम पीस 100ml पानी मिला कर लें।

सलाद दोपहर 1बजे बिना नमक के खाएँ तो अच्छा होगा क्योंकि नमक सलाद के गुणों को कम कर देता है।सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ।

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी लें।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। रात 8 बजे के बाद कुछ ना खाएँ, 12 घंटे का (gap) अंतराल रखें। 8बजे रात से 8 बजे सुबह तक कुछ नहीं खाना है।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ  ले सकते हैं।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

खीरा+एलोवेरा का पल्प का पेस्ट चेहरे पर 20मिनट के लिए लगाएँ। नारियल तेल से नरम हाथों से मालिश करें। घड़ी की सीधी दिशा में (clockwise)

घड़ी की उल्टी दिशा में (anticlockwise) चेहरे को गुलाब जल + बेसन और हल्दी से साफ़ करें, साबुन या कोई भी क्रीम का प्रयोग बंद कर दें।

नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं।खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें। हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें।अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

 धन्यवाद।

प्राकृतिक जीवनशैली शिक्षिका (neture cure trainer)

रूबी



03:59 PM | 15-08-2019

Ice massage everyday 
And u can apply Cucumber pack too


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan