Loading...

Q&A
09:49 AM | 15-08-2019

Hii... Rajesh here.. I have a IBS problem... What is the treatment for this plz help me??


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
4 Answers

03:40 PM | 15-08-2019

Hi there,

IBS is an uncomfortable disorder characterized by dramatic changes in bowel movements. Some people experience diarrhea, while others have constipation. Cramps and abdominal pain are common as well .

You have to adjust your diet according to the daily health condition . See to it that your food doesn't cause further complications. 

1.High-fiber diet

Fiber adds bulk to your stools, which helps aid in movement. Fiber-rich foods, such as fruits, vegetables, and whole grains help prevent constipation. 

2. Low-fiber diet

While fiber can help some people with IBS, increasing fiber intake can worsen symptoms if you frequently have gas and diarrhea. Do not completely eliminate fiber from your diet, concentrate on sources of soluble fibers such as apples, berries, carrots, and oatmeal.

3.Always go for gluten free diet which means eliminate barley ,rye , wheat and yeah not forgetting to cut off completely coffee, chocolates and nuts from your diet 



08:42 PM | 17-08-2019

Hello 😊

Irritable Bowel Syndrome doesn't have one particular reason but yes as it is to do with your digestive line..we need to address that. It is important in this case to eat lot of boiled vegetables rather than cooked vegetables or food. Try to avoid oil for some time.

Banana is a good source for IBS, additionally, Apple, Kiwi, Oranges, Melon too are rich in Vitamins and Minerals. 

For 4-5 days you can try oil free food along with good amount of fruits to clean your digestive line. 

This should help you and get you back on track 😊


Anonymous User
03:39 PM | 15-08-2019

Meditation and complete relief from stress is the first step to get rid of IBS



08:42 PM | 17-08-2019

नमस्ते

 

निष्कासन ठीक प्रकार से और सही माध्यम से ना हो तो शरीर ग़लत माध्यम से शरीर में पनप रहे विषाक्त कणों को निकालता है क्योंकि शरीर का एक लक्ष्य है अनचाहे विषाणुओं को शरीर से निकाल बाहर करना है। सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपका सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

आहार शुद्धि और सही स्वाँस लेने के तरीक़े से हम इस बीमारी पर नियंत्रण पा सकते हैं।

गहरा स्वाँस अंदर भरें, रुकें फिर पूरा स्वाँस ख़ाली कर के रुकें, और फिर सहज साँस लें तो एक चक्र पूरा होता है। ऐसे 10 चक्र करें, मेरुदंड को सीधा रखें और पेट ख़ाली रखकर इस अभ्यास को करें। जितनी देर स्वाँस को सहजता से रोक सकें उतना ही रोकें। अनुलोम विलोम करें।

खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें और खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा करें।

खीरा + धनियाअपने नाभि पर रखें। 20मिनट तक रख कर साफ़ कर लें। 

एक टब में पानी डाल कर उसमें 20 मिनट के लिए बैठें। 3 दिन करें जिस दिन मेरुदंड स्नान नहीं कर रहे हैं उस दिन नितम्ब (hip) स्नान करें।

मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

 

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

खाना अच्छी तरह चबा कर खाएँ, खाने के 1 घंटे बाद पानी पीएँ खाने के बीच में या खाने के तुरंत बाद पानी पीने से खाना हज़म ठीक से नहीं होता है। जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन से बचें। 

तेल, मसाला, और (wheat) गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा

सुबह 5 बेल पत्ते को पीस कर 100ml पानी मिला कर  पीएँ। 2 घंटे बाद फल खाएँ, दोपहर 12 बजे पालक 10 पत्ते+पुदीना 10 पत्ता पीस कर 100ml पानी मिला कर पीएँ। इसके 1घंटे बाद खाना खाएँ, शाम5 बजे नारियल पानी या सफ़ेद पेठे (ashguard) 20 ग्राम पीस कर 100ml पानी में मिला कर पीएँ।

रात के खाने में सलाद लें और सलाद 8 बजे से पहले लें, सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ashgurad) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।

ताज़े नारियल पीस कर मिलाएँ।

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। इसे बिना नमक के खाएँ। रात का खाना 8 बजे खाएँ। पृथ्वी तत्व को शरीर में डालने का एक नियम हमेशा याद रखें ठोस (solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें। ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते 

धन्यवाद।

रूबी, Ruby

प्राकृतिक जीवनशैली शिक्षिका (Nature Cure Educator)

 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan