Loading...

Q&A
10:06 PM | 30-08-2019

My Sister in law is suffering from clotting in mind and her right Part is not working.. IT happened three months before but she is not responding.. Not interested to talk any body.. Treatment is continoue.. Exercise also doing... Plz help


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

10:40 AM | 31-08-2019

Hi Bharthi, it seems a severe problem with your sister.  My kind advise is take your sister to a good reputated naturopathy hospital. Opt for the inpatient care. Naturopathy treatments like Hydrotheray, Massage,  Mud Therapy, Acupressure and Acupuncture, Exercise therapy, Yoga Therapy and diet modifications will help to treat your sister. And she need a motivational Conuscelling also. 

Namasthe!



10:39 AM | 31-08-2019

Her stroke attack and subsequent paralysis possibly was again due to her lifestyle. For years together people tend to eat cooked for all three meals of the day, enjoy oily food, sweets and desserts loaded with animal products from cows, have dead meat eggs and fish. Parties don’t end without savouries. Weekends don’t end without savouries. All these are fake foods and body does not recognise any of those things. When the body is abused for years together, The heart and liver both tend to clog up. The blood tends to thicken due to various toxin accumulations like a crude oil. When the hearts is forced to pump in this crude oil across the body along with various scavengers like viruses trying to feed on all the junk in the body, stroke and other issues can happen due to a viral attack.
Nevertheless, if your relatives is willing, she must be switched to a completely raw diet, with lots of vegetables juices for the entire day, tender coconut and fruits. Focus on giving her a lot of greens in the form of raw as well . such kind of a positive foods will help her body recover from all the damages. It could take few months but such a positive diet will definitely make her normal. She cannot be going back to her old lifestyle in future. Once she completely heals she can have cooked for dinner which is completely oil free and gluten-free. She must ensure that she does not have any food With oil in them. She must resort to a vegan lifestyle by avoiding all kinds of animal foods such as dairy meat fish eggs for ever. Avoiding sugar and any kind of savouries done with maida must be avoided.
Exposure to 1 hour of sunlight with as thin or minimal clothes as possible is a must.
Emotionally she must Live with gratitude compassion and love towards all her fellow beings for ever.

Along with all this add physiotherapy and massages. 

Later on join yoga and pranayama and continue that. 

 

Thanks and let us know if you have any questions
Be blessed
Smitha Hemadri (educate of natural healing practices)



10:39 AM | 31-08-2019

नमस्ते

कई रक्त कोशिकाएं हृदय से मस्तिष्क तक लगातार रक्त पहुंचाती रहती हैं। जब रक्त की आपूर्ति बाधित हो जाती है, तब मस्तिष्क की कोशिकाएं मृत होने लगती हैं। इसका परिणाम होता है दिमागी दौरा या ब्रेन स्ट्रोक। यह मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट बनने या ब्लीडिंग होने से भी हो सकता है। रक्त संचरण में रुकावट आने से कुछ ही समय में मस्तिष्क की कोशिकाएं मृत होने लगती हैं, क्योंकि उन्हें ऑक्सीजन की आपूर्ति रुक जाती है। 

शरीर में अम्ल की अधिकता के वजह से दाह (inflammation) निष्कासन ठीक प्रकार से और सही माध्यम से ना हो तो शरीर ग़लत माध्यम से शरीर में पनप रहे विषाक्त कणों को निकालता है। रक्त कोशिकाओं को पुनः स्वस्थ किया जा सकता है।

अगले 21 दिन तक केवल पेठे (ashguard ) का जूस को छान कर दें। नारियल पानी भी ले सकते हैं। बेल का पत्ता 8 से 10 पीस कर 100ml पानी में मिला कर छान कर दें।

एनिमा किट मँगा लें । यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 100ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में उपस्थित विषाणु निष्कासित हो जाये।

शरीर को यह ज्ञान है कि ख़ुद को स्वस्थ कैसे रखना है। हम इस बात से अनभिज्ञ हैं। जब हमारी प्राणशक्ति हमें ऊर्जा दे रही होती है तो वह स्वास्थ्य की स्थिति है। जब हमारी प्राण शक्ति हमारे शरीर के अंदर विषाणुओं (toxic) को साफ़ करने में लग जाती है तो वह अस्वस्थ होने की स्थिति होती है।

अब उसको सही खुराक से मदद करें और उसपर विश्वास बनाए रखें।

पृथ्वी और शरीर का बनावट एक जैसा 70% पानी से भरा हुआ है। पानी जो कि फल, सब्ज़ी से मिलता है।

आपका मुख्य आहार ये हुआ तो बहुत अच्छा हो जाएगा।

1 आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें। एक वाद्य यंत्र शास्त्री संगीत (instrumental classical music) सुनाएँ।

2 वायु तत्व- लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें। ख़ुशबू दार फूलों को रखें।

3 अग्Iनि तत्व- सूर्य उदय के एक घंटे बाद और सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी गीले सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लिटाएँ ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4 जल तत्व- नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं।खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें। 

सर पर सूती कपड़ा बाँध कर उसके ऊपर खीरा और मेहंदी या करी पत्ते का पेस्ट लगाएँ,नाभि पर खीरा का पेस्ट लगाएँ।पैरों को 20 मिनट के लिए सादे पानी से भरे किसी बाल्टी या टब में डूबो कर रखें। जंहा पर clotting है वंहा पर कपूर मिश्रित नारियल तेल से घड़ी की सीधी दिशा (clockwise) में

 

और घड़ी की उलटी दिशा (anti clockwise)में मालिश करें। नरम हाथों से बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दें।

5 पृथ्वी- कच्चे सब्ज़ी का जूस आपका मुख्य भोजन है। नारियल पानी, पेठे का जूस लें। खीरा 1/2 भाग + धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी में मिला कर  छान लें फिर दें। बेल पत्ता 8 से 10 पीस कर 100 ml पानी में मिला कर छान लें फिर दें।दुब घास 25 ग्राम पीस कर 100 ml पानी में मिला कर छान लें फिर दें।

धन्यवाद।

रूबी, 

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan