Loading...

Q&A
09:55 AM | 05-11-2019

My mother age is 79 years old but she is not control her urine discharge. Can you pls give me some advice?


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

05:25 PM | 05-11-2019

हेलो, 

कारण - महिलाओं में प्रजनन के बाद मूत्रआंग के वाल्व में ढीलापन आ जाता जिससे की संकुचन की कमी हो जाती है और बढ़ते उम्र के साथ ये संकुचन में दिक्कत आती है।

समाधान - पेशाब करते वक़्त पेशाब 5 सेकंड रोक कर  

पेशाब करें फिर 5 सेकंड रुकें फिर करें ऐसा जब भी पेशाब करने जाएँ तो करें।

गर्म खाना या पेय पदार्थ सेवन ना करें।

एक टब में पानी भर कर उसमें बैठें।

20 मिनट बाद तक संकुचन क्रिया को दोहराएँ।

पानी के बदले कच्चे सब्ज़ी सलाद और फल लें।

मर्ज़ारि आसन करें। अनुलोम विलोम प्राणायाम करें।

गोमुख आसन करें। भुजंग आसन करें।

जीवन शैली - आकाश तत्व - एक खाने से दुसरे खाने के बीच में अंतराल (gap) रखें।

फल के बाद 3 घंटे, सलाद के बाद 5 घंटे, और पके हुए खाने के बाद 12 घंटे का (gap) रखें।

वायु तत्व - प्राणायाम करें, आसन करें। दौड़ लगाएँ।

अग्नि - सूर्य की रोशनी लें।

जल - अलग अलग तरीक़े का स्नान करें। मेरुदंड स्नान, हिप बाथ, गीले कपड़े की पट्टी से पेट की गले और सर की 20 मिनट के लिए सेक लगाए। 

स्पर्श थरेपी करें। मालिश के ज़रिए भी कर सकते है। नारियल तेल से

घड़ी की सीधी दिशा (clockwise) में और घड़ी की उलटी दिशा (anti clockwise)में मालिश करें। नरम हाथों से बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दें।

पृथ्वी - सुबह खीरे का जूस लें, खीरा 1/2 भाग + धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी मिला कर पीएँ। यह juice आप कई प्रकार के ले सकते हैं। पेठे (ashguard ) का जूस लें और कुछ नहीं लेना है। नारियल पानी भी ले सकते हैं। बेल का पत्ता 8 से 10 पीस कर I100ml पानी में मिला कर पीएँ। खीरा 1/2 भाग + धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। बेल पत्ता 8 से 10 पीस कर 100 ml पानी में मिला कर लें। दुब घास 25 ग्राम पीस कर छान कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। कच्चे सब्ज़ी का जूस आपका मुख्य भोजन है। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है। 

फल को चबा कर खाएँ। इसका juice ना लें। फल + सूखे फल नाश्ते में लें।

दोपहर के खाने में सलाद + नट्स और अंकुरित अनाज के लें। बिना नींबू और नमक के लें। स्वाद के लिए नारियल और herbs मिलाएँ।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। एक बार पका हुआ खाना रात को 7 बजे से पहले लें।ओ

सेंधा नमक केवल एक बार पके हुए खाने में लें। जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ  ले सकते हैं।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

उपवास के अगले दिन किसी प्राकृतिक चिकित्सक के देख रेख में टोना लें। जिससे आँत की प्रदाह को शांत किया जा सके। एनिमा किट मँगा लें। यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 200ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में मोजुद विषाणु निष्कासित हो जाये। इसके बाद हफ़्ते में केवल एक बार लेना है उपवास के अगले दिन। टोना का फ़ायदा तभी होगा जब आहार शुद्धि करेंगे।

धन्यवाद।

रूबी, 

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)



05:24 PM | 05-11-2019

Dear health seeker Sanjeev, Slow disintegration is quite in order at the age of 79 years  but a good number of people having a hygienic lifestyle do have good health even at the fag end. What is gathered from your narration and your mother might have consumed rich diet so very common with we the Indians  In general cooked to the extent of 90%is consumed in the homes making old age coming too early. It would not be possible at such a late state/age for her to effect  radical lifestyle changes  ,ie to  change to complete revamping her eating habits and turn to fruits and vegetables raw and cooked. If she has the wherewithal to effect the change to  frugal diet of fruits and vegetables  then perhaps she can control  passing of urine at her will 
   Please therefore try to counsel her to eat  roti or rice only once that too in very small amounts and to eat only fruits in the night  .She must Stop forthwith drinking tea, coffee, cola drinks since they produce excessive urine 
   Ask her to keep warm especially  her feet at the time of sleep and to avoid any  liquids the type of milk  ,curds   buttermilk before sleep  These precautions are certain to give perceptible relief 
    Thanks and all health to your mother 
    V.S.Pawar    Member Indian institute of natural therapeutics ,



05:23 PM | 05-11-2019

Hip bath daily, take for 20 minutes 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan