Loading...

Q&A
09:35 PM | 31-12-2019

I want to know do height increase after 23 years of age in females. If answer is positive then what is the exercise and diet chart for the same?

The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
5 Answers

09:15 PM | 01-01-2020

No, our height does not increase, as the epiphysis of the bone, which is in common terms known as bone growth is done by the age of 18 in females. Hence, the growth of females is not possible.

My suggestion would be you can include exercise in your daily routine for you to be living a healthy lifestyle.

Thank you



09:16 PM | 01-01-2020

Hi,

In most cases, our bones don't lengthen after 18-20 years of age. Therefore, it is best advised that do not focus on numbers in terms of height and focus more on leading a healthy lifestyle.

Wishing you Good Health Always!

Thank you

Regards



09:16 PM | 01-01-2020

Difficult to gain height after this age. Stretching exercises and proper posture can add a small increase to your height but thats about it.



09:16 PM | 01-01-2020

हेलो,

कारण - लम्बाई किसी भी उम्र में बढ़ाई जा सकती है।

कारण - लम्बाई कम होने के कई कारण है पोषक तत्व का शरीर में संचार ठीक प्रकार से ना होना। शारीरिक क्रिया में कमी। खुराक में पर्याप्त पोषण की कमी।

समधान - एक पेड़ को स्वस्थ रहने के लिए अंतराल (gap)सूर्य की रोशनी, हवा का संचार, पानी की सही मात्रा और उपजाऊ मिट्टी चाहिए। इसी तरीक़े शरीर का लम्बाई, ठीक होना, स्वस्थ होना, वज़न ठीक होना इन्हीं बातों निर्भर करता है।

जीवन शैली - आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें। 

लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें। कुछ अभ्यास लम्बाई बढ़ाने में उपयोगी साबित होंगी

जैसे साइकलिंग, तैराकी, लटकना, रस्सी कूद, झुलना

कुछ योगा अभ्यास। 

सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

आहार शुद्धि जैसे सुबह उठकर ख़ाली पेट सफ़ेद पेठे (ashguard)को 20 ग्राम पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। फल+अंजीर,मुनक्के का नाश्ता लें। दोपहर इसी जूस को लें उसके एक घंटे बाद सलाद लें।बिना नमक और निम्बू के (स्प्राउट) अंकुरित अनाज और मेवे सलाद में मिलायें।अंकुरित मूँगफली टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा और बारीक कटा धनिया मिला कर लें।

शाम 5 बजे नारियल पानी लें।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। रात 8 बजे के बाद कुछ ना खाएँ, 12 घंटे का (gap) अंतराल रखें। 8बजे रात से 8 बजे सुबह तक कुछ नहीं खाना है।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस (solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें। ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

धन्यवाद।

रूबी

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)

 



09:15 PM | 01-01-2020

Dear health seeker, the straight answer will be 'no ' she is already above that age upto which one can  gain in height, but by living a hygienic lifestyle anyone can achieve high standards of health, and live a disease free life for rest of their lives. 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan