Loading...

Q&A
05:28 PM | 03-01-2020

I am not getting rid of fungal infection. Can you give a remedy?


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

09:10 PM | 03-01-2020

Fungal infection can be very adamant in case of some situation it is time that you deal with asap, try anti-inflammatory agents like it. There are high chances that it will go:

  • Garlic: Have a raw garlic clove in the morning, this will help in treating infection.
  • Keep the affected area clean and dry, as the fungus grows in the damp region.
  • Apply coconut oil, whenever you feel itchy, this will help in treating the itch.

Thank you



09:48 AM | 06-01-2020

In human beings, fungal infections are one of the commonest infections that occur when an invading fungus takes over an area of the body and is too much for the immune system to handle. Fungi are microscopic organisms that could live in the air, soil, water, and plants. There are some species of fungi that live naturally in the human body. Like many microbes, there are helpful fungi and harmful fungi.

Fungal diseases are often caused by fungi that are common in the environment. Most of the fungi are not dangerous, but some types can be harmful to health. Some fungal infections like fungal meningitis and bloodstream infections are less common than skin and lung infections but can be deadly. It often affects where proper air doesn't get into body parts or creases where often sweating is prevalent in our body parts.

Some natural ways to manage it are:

  1. Garlic: Garlic is known for its antifungal properties in the treatment. Application of  Garlic paste may be used as a topical treatment, although no studies have been conducted on its use.
  2. The use of herbal soaps might be recommended. Chemical-based soaps may be avoided. Clothes should be washed in hot water and dried under sunlight.
  3. Aloe vera: Aloe vera contains six antiseptic agents that exhibit antifungal, antibacterial, and antiviral activities. Aloe Vera might be useful in the treatment of fungal infection.
  4. Coconut oil: Coconut juice extracted and then heated for some time to make it to oil. This oil could be applied to the affected areas. It may be advised to get exposed to sunlight after the coconut oil application.
  5. Turmeric ( Curcuma Aromatica), the raw turmeric is obtained and made into a paste and then applied over the affected areas. It may be advised to get exposed to sunlight after the turmeric paste application.
  6. Neem Application – Neem leaves, made into a paste and applied over the affected areas. It may be advised to get exposed to sunlight after the neem paste application.


09:10 PM | 03-01-2020

हेलो,

कारण - शरीर में अम्ल की अधिकता के कारण शरीर के किसी भी हिस्से में संक्रमण हो सकता है।

फ़ंगल इन्फ़ेक्शन से बचाव के लिए आहार शुद्धि करें।

जीवन शैली में बदलाव इस बीमारी का स्थायी समाधान है।

समाधान - एक टब में नीम के पत्तों को पीस कर 500ml पानी में मिला कर छान लें। उस टब में पानी को भरें। उसमें 20 मिनट के लिए बैठें।

सूर्य की रोशनी में बैठे और बैठते समय सर को और चेहरे को सूती के कपड़े से ढक कर रखें पूरे शरीर पर कपड़े हटाकर धूप लगने दे। जितनी देर तक कि आराम से सह सके उतनी देर तक ही यह काम करें।

लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें। इसके बाद फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें, रुकें, फिर स्वाँस अंदर भरें। ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक समय पर करना है। ये दिन में चार बार करें। खुली हवा में बैठें या टहलें।

शारीरिक और मानसिक क्रिया में संतुलन बनाए। दौड़ लगाएँ।सुप्त मत्स्येन्द्रासन, धनुरासन

पश्चिमोत्तानासन, अर्धमत्स्येन्द्रासन, शवासन करें।

खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

नीम के पत्ते का पेस्ट अपने नाभि पर रखें। 20मिनट तक रख कर साफ़ कर लें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें।

जीवन शैली-  1आकाश तत्व - एक खाने से दुसरे खाने के बीच में अंतराल (gap) रखें।

फल के बाद 3 घंटे, सलाद के बाद 5 घंटे, और पके हुए खाने के बाद 12 घंटे का (gap) रखें।

2.वायु तत्व - प्राणायाम करें, आसन करें। दौड़ लगाएँ।

3.अग्नि - सूर्य की रोशनी लें।

4.जल - अलग अलग तरीक़े का स्नान करें। मेरुदंड स्नान, हिप बाथ, गीले कपड़े की पट्टी से पेट की गले और सर की 20 मिनट के लिए सेक लगाए। 

स्पर्श थरेपी करें। मालिश के ज़रिए भी कर सकते है। नारियल तेल से

घड़ी की सीधी दिशा (clockwise) में और घड़ी की उलटी दिशा (anti clockwise)में मालिश करें। नरम हाथों से बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दें।

5.पृथ्वी - सुबह खीरा 1/2 भाग + धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी मिला कर पीएँ। यह juice आप कई प्रकार के ले सकते हैं। पेठे (ashguard ) का जूस लें और कुछ नहीं लेना है। नारियल पानी भी ले सकते हैं। पालक  पत्ते धो कर पीस कर 100ml पानी डाल पीएँ। दुब घास 25 ग्राम पीस कर छान कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। कच्चे सब्ज़ी का जूस आपका मुख्य भोजन है। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है। 

फल को चबा कर खाएँ। इसका juice ना लें। फल + सूखे फल नाश्ते में लें।

दोपहर के खाने में सलाद + नट्स और अंकुरित अनाज के साथ  सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ashgurd) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। 

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। लें। बिना नींबू और नमक के लें। स्वाद के लिए नारियल और herbs मिलाएँ।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लेएक बार पका हुआ खाना रात को 7 बजे से पहले लें।

6.सेंधा नमक केवल एक बार पके हुए खाने में लें। जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

7.एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ  ले सकते हैं।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

8.उपवास के अगले दिन किसी प्राकृतिक चिकित्सक के देख रेख में टोना लें। जिससे आँत की प्रदाह को शांत किया जा सके। एनिमा किट मँगा लें। यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 200ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में मोजुद विषाणु निष्कासित हो जाये। इसके बाद हफ़्ते में केवल एक बार लेना है उपवास के अगले दिन। टोना का फ़ायदा तभी होगा जब आहार शुद्धि करेंगे।

धन्यवाद।

रूबी, 

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan