After frequently washing hands my skin got really dry, was peeling off and now there is redness and scar. What all home remedies can be done for that?
The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.
Read moreHello User,
The reason you might be getting this type of condition is because of getting low vitamin C and getting exposed to excessive chemical-based products for sanitization. Here are some remedies which can help in healing skin as soon as possible.
Eat:
- Start with food items like jaggery, dates, sprouts, green leafy vegetables which help treating pigmentation.
- Starting your day with two-three glasses of warm water which helps in flushing out all the toxins, this is the first step to take for healing your skin.
- Vitamin C addition helps in easy-iron absorption, for example adding lemon in dals vitamin C helps in increasing collagen and results in healthy skin. Have a glass of chia seeds(one tablespoon) soaked in one glass of water with one tablespoon of lemon to get healthy skin.
- Include one fruit like apple, papaya, a banana a day to have a healthy GUT, excretion will help in releasing the waste from the body.
There are face packs which you can try:
1. Apply tea tree oil on the scars which will help in treating the same, apply twice a day.
2. Massage your hands every night with coconut oil and naturally extracted aloe vera gel, one teaspoon each.
Thank you
Hello,
Skin issues may result due to the continuous use of chemical-based products or deficiency of Vitamin C. Skin issues may also result due to improper gut movement.
Local application-
- Apply aloe vera gel mixed with coconut oil on the affected part.
- Take turmeric and add Gulab Jal to make a paste. Apply this paste on the affected part.
- Avoid the use of any chemical-based products.
Diet
- Drink 3 to 4 glasses of warm water early in the morning on an empty stomach. This will help to clean the gut and flush the toxins out of the body.
- Have lemon juice or orange juice or one amla daily. This contains Vitamin C and will act as antioxidants.
- Eat salads, sprouts, nuts, and beans in your diet.
- Have freshly prepared homemade fruit juices with fibers.
- Drink plenty of water during the day.
- Avoid processed, packaged, oily, and spicy foods.
- Avoid dairy foods and animal products.
Thank you
हेलो,
कारण - स्वस्थ त्वचा नमी को बनाए रखने में मदद करती है और बदलाव या कमी से त्वचा की सुरक्षा प्रदान करने की योग्यता में कमी आ जाती है। त्वचा हमारे शरीर का सहज ज़रिया है अम्ल (acid) को प्रतिबिम्बित करने का। शरीर (elimination)निष्कासन की प्रक्रिया में लगा है। हम उसको आहार शुद्धि से मदद करें।
समाधान - 1. खीरा एलोवेरा का पल्प का पेस्ट वंहा लगाएँ जंहा परेशानी है। 20मिनट के लिए लगाएँ। बार बार साबुन से हाथ धोने के बजाय नीम के रस से हाथ धोने से त्वचा के प्राकृतिक नमी को नुकसान नहीं पहुंचेगा।
हल्दी और एलोवेरा जेल को मिक्स करके उससे भी हाथ धो सकते हैं वह भी बहुत फायदा पहुंचाएगा।
2. त्वचा को गुलाब जल बेसन और हल्दी से साफ़ करें। साबुन या कोई भी क्रीम का प्रयोग बंद कर दें।
3. नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं।खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।
4. मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें। हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें।अपने मेरुदंड को उस पर रखें।
5. नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं। नीम का रस भी बहुत फ़ायदा करेगा।बार बार कुछ भी खाने से बचे फल के बाद 3 घंटे का अंतराल (gap) रखें। क्षार (alkaline) जूस के बाद 1घंटे का अंतराल रखें। कच्चे सब्ज़ियों के सलाद के बाद 5 घंटे का अंतराल रखें। अनाज और पकी हुई सब्ज़ी अगर तेल रहित (oil free) के बाद 8 घंटे का तेल घी का प्रयोग किया गया हो तो 12 से 13 घंटे का अंतराल रखें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें।
6. त्वचा या शरीर के किसी भी हिस्से को स्वस्थ प्रदान करने के लिए ज़रूरी है।
सुबह लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।
7. सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।
8. सुबह ख़ाली पेट आधा खीरा 5 पुदीने या करी पत्ते के साथ पिस कर उसमें 100 ml पानी मिला कर पिएँ। यह juice आप कई प्रकार के ले सकते हैं। पेठे (ash guard ) का जूस लें और कुछ नहीं लेना है। नारियल पानी भी ले सकते हैं। पालक पत्ते धो कर पीस कर 100 ml पानी डाल पीएँ। दुब घास 25 ग्राम पीस कर छान कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। जूस को मुँह में रख कर एक बार सहज स्वाँस लें फिर घूँट अंदर लें।
2 घंटे बाद कोई भी एक तरीक़े का फल नाश्ते में लें।फल को ठीक से चबा कर खाएँ। कोई नमक या चाट मसला या चीनी, दूध मिक्स ना करें।
दोपहर 12 बजे सफ़ेद पेठे (ash guard) 20 ग्राम पीस 100 ml पानी मिला कर लें।
नमक सेंधा ही प्रयोग करें। नमक की पके हुए खाने में भी बहुत कम लें। सब्ज़ी पकने बाद उसमें नमक डालें। नमक पका कर या अधिक खाने से शरीर में (fluid) की कमी हो जाती।
सलाद दोपहर 1बजे बिना नमक के खाएँ तो अच्छा होगा क्योंकि नमक सलाद के गुणों को कम कर देता है।
सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ash guard) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी लें।रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। रात 8 बजे के बाद कुछ ना खाएँ, 12 घंटे का (gap) अंतराल रखें। 8बजे रात से 8 बजे सुबह तक कुछ नहीं खाना है।
9.एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ ले सकते हैं।जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं। तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें। हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।
10. उपवास के अगले दिन किसी प्राकृतिक चिकित्सक के देख रेख में टोना लें। जिससे आँत की प्रदाह को शांत किया जा सके। एनिमा किट मँगा लें। यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 200 ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में मोजुद विषाणु निष्कासित हो जाये। इसके बाद हफ़्ते में केवल एक बार लेना है उपवास के अगले दिन। टोना का फ़ायदा तभी होगा जब आहार शुद्धि करेंगे।धन्यवाद।
रूबी,
प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)
नमस्कार
आइए पहले हाथों को धोने की सरल और आसान method देखते है ।
- नीम के पत्तो का पाउडर और उसमें हल्का बेसन मिलाके हाथ धोइये ।
- थोड़े समय हाथों में gloves पहन लीजिए , ताकीआपके बार बार हाथ धोने में स्किन का सुखना और लाल हो जाना बंध हो पाए ।
- जब आप सो रहे है तभी हाथों में कोपरेल तेल का हल्का मसाज करके कॉटन के socks पहन सकते है ।
अंदरुनी तकलीफ
यह परिस्थिति में सबसे पहले पेटकी और खुन की सफाई भी ज़रुरी है ।
❌खट्टा , तीखा , तेज , बाहरका खाना न खाए ।
❌रातको देरी से खाना न खाए । गहरी नींद ले ।
❌ खट्टे ढ़कार ignore ना करे । पाचन ठीक करे ।
❌ केमिकल युक्त द्रव्यों से परहेज करें ।
पानी पीने की मात्रा बढ़ाये , इससे त्वचा soft होगी और नई त्वचा Hydrate रहेगी ।
✔️ फल , सब्जी , सलाद , Sprouts का उपयोग और बढ़ाए ताकि पाचन भी सुधरे ।
✔️ अपने भीतर की शांति बनाए रखे , meditate करे ।
ताजी हवा में सांस ले , walk करे , त्वचा में Natural Oil अपने आप produce होने दे ।
धन्यवाद ।
1 |
Dr. Khushbu Suthar
Level:
Natural Healing - Leader & Influencer
Points:721575
|
|
2 |
Ruby
Level:
Natural Healing - Leader & Influencer
Points:706580
|
|
3 |
Smitha Hemadri
Level:
Natural Healing - Leader & Influencer
Points:608610
|
|
4 |
Nikita Mishra
Level:
Natural Healing Guide
Points:342890
|
|
5 |
Hema
Level:
Natural Healing Guide
Points:330790
|
|
6 |
Dr.Rajesh Kumar
Level:
Natural Healing Advisor
Points:175005
|
|
7 |
Mohan M
Level:
Natural Healing Advisor
Points:165005
|
|
8 |
Anchal Kapur
Level:
Natural Healing Advisor
Points:156005
|
|
9 |
PSYsolution by Kalyan
Level:
Natural Healing Advisor
Points:124895
|
|
10 |
Asha Shivaram
Level:
Natural Healing Advisor
Points:123760
|
|
11 |
Wellcure
Level:
Natural Healing Advisor
Points:111555
|
|
12 |
Swatantra
Level:
Natural Healing Advisor
Points:96835
|
|
13 |
Dollie kashvani
Level:
Natural Healing Advisor
Points:95925
|
|
14 |
Vijai Pawar
Level:
Natural Healing Advisor
Points:94430
|
|
15 |
Sharan
Level:
Natural Healing Advisor
Points:86350
|
|
16 |
Dr.Elanchezhiyan Devarajan
Level:
Natural Healing Advisor
Points:68925
|
|
17 |
Priyanka Kaushik
Level:
Natural Healing Advisor
Points:68065
|
|
18 |
Anju Chhabra
Level:
Natural Healing Advisor
Points:66160
|
|
19 |
Shweta Gupta
Level:
Natural Healing Advisor
Points:62515
|
|
20 |
Mehak
Level:
Natural Healing Advisor
Points:60990
|
|
21 |
Dr Sangeeth Somanadhapai
Level:
Natural Healing Advisor
Points:56860
|
|
22 |
Asha Shivaram
Level:
Natural Healing Companion
Points:47295
|
|
23 |
Swati Dhariwal MA, ND,
Level:
Natural Healing Companion
Points:39870
|
|
24 |
Aishwarya Elavarasan
Level:
Natural Healing Companion
Points:36175
|
|
25 |
Pramod Pathak
Level:
Natural Healing Companion
Points:32380
|