Loading...

Q&A
09:50 AM | 26-07-2019

Allergy rhinitis treatment? I am suffering from last 4 months?

The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
2 Answers

11:45 AM | 26-07-2019

Hi,

Change you diet and life style;

Eat at least 2 hours before going to bed.

Drinking warm water or herbal teas throughout the day is beneficial.

Heavy foods including dairy products, fried foods, cold foods, rice, beans and legumes should be avoided.

The use of spices, pickles and chilies in cooking should also be minimized Honey, nuts and seeds can be taken in moderate amount.

Avoid excessive or physically demanding exercise.

Yoga and breathing exercises (Pranayama) can be helpful.

Take 200 ml carrot juice, or a combination of carrot juice with beet and cucumber juices. In the case of mixed juices, 50 ml each of beet and cucumber juices should be mixed with 100 ml of carrot juice to prepare 200 ml of mixed juice. Drink for relief  from rhinitis.



12:24 PM | 26-07-2019

नमस्ते

हमारा शरीर ५तत्व से बना हुआ है वो पाँच तत्व का सामंजस्य ठीक प्रकार से होते ही शरीर पूर्णत्या स्वस्थ हो जाएगा।

1 आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें, रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें।

2 वायु तत्व- लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ ऐसे १० चक्र एक टाइम पर करना है ये दिन में चार बार करें

खुले हवा में बैठें या टहलें

3 अग्नि तत्व- सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ सर और आँख को किसी सुती कपड़े से ढक लें।जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपका सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4 जल तत्व- खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गिला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के २ घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड ( स्पाइन) सीधा करके बैठें, हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में ३ दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

5 पृथ्वी- सब्ज़ी, सलाद, फल, मेवे, आपका मुख्य आहार होगाआप सुबह खीरे का जूस लें, खीरा१/२+धनिया पत्ती पीस लें, १०० ml पानी मिला कर पीएँ, 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है।

दोपहर में १२बजे फिर से इसी जूस को लें और इसके एक घंटे बाद खाना खाएँ, शाम को नारियल पानी लें फिर २घंटे तक कुछ ना लें।रात के खाने में सलाद +मेवे बिना नमक के खाएँ।

बाग़वानी करें, ख़ाली पैर मिट्टी पे चलें दर्द वाले भाग पर गीली मिट्टी लगाएँ या खीरा + धनिया + तिल पीस कर पेस्ट बना लें और लगाएँ २० मिनट के लिए और फिर साफ़ कर लें इससे दर्द में तुरन्त आराम मिलेगा।


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan