Loading...

Q&A
05:43 PM | 06-08-2019

Hi I have a friends daughter who has thyroid problem , she is 12 years old kindly suggest food n which pranayam she should focus on. Thanks Alka


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

05:12 PM | 07-08-2019

Hy...she can do ujjai Pranayam twice daily...and kapalbhati...and tell her to put neutral or cold throat pack daily for 20 min in the evening preferably...dip cotton cloth into cold or neutral water squeeze extra water and wrap around neck..it should not be too tight or too lose...
Follow proper healthy diet and regular yoga she can get cure easily...

Dr. Ruchika Sharma



05:54 PM | 07-08-2019

Follow Dr. Ruchika's advice, along with that drink tender coconut water, carrot juices, dip ginger then eat it before food



05:59 PM | 08-08-2019

नमस्ते

 

हाज़मा इस बीमारी का मुल कारण है। पाचन तंत्र कमज़ोर हो गया है। अनुशासन बद्ध तरीक़े से प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने से आप स्वस्थ हो जाएँगे।

हमारा शरीर 5 तत्व से बना हुआ है वो 5 तत्व का सामंजस्य ठीक प्रकार से होते ही शरीर पूर्णतया स्वस्थ हो जाएगा।

1 आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें।

2 वायु तत्व- लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें। ये एक चक्र हुआ।ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है ये दिन में चार बार करें।

3 अग्नि तत्व- सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ सर और आँख को किसी सुती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपका सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4 जल तत्व- खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर सुती कपड़ा लपेट कर रखें। खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

5 पृथ्वी- सब्ज़ी, सलाद, फल, मेवे, आपका मुख्य आहार होगा। आप सुबह खीरे का जूस लें, खीरा१/२+धनिया पत्ती पीस लें। 100ml पानी मिला कर पीएँ, 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है। फल में केला खाएँ। 

दोपहर में 12 बजे फिर से इसी जूस को लें।इसके एक घंटे बाद खाना खाएँ। शाम को नारियल पानी लें फिर 2 घंटे तक कुछ ना लें। रात के खाने में सलाद बिना नमक के खाएँ। ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

Anima किट online से मँगा लें। 15 दिनों तक टोना (anima)लें। सादा पानी 100ml गुदा द्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल का त्याग करें।ये ज़रूरी है बहुत सालों के विषाक्त (toxic) कणों बाहर निकालने के लिए।

 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan